तुम ही हो Tum Hi Ho Lyrics in Hindi - Aashiqui 2 | Arijit Singh


Tum Hi Ho Lyrics in Hindi

Tum Hi Ho Lyrics in Hindi:- Presenting the Hindi Lyrics of Tum Hi Ho Song Sung by Arijit Singh. The Lyrics & Music of this song is given by Mithoon. 

Audio Credits:
Song: Tum Hi Ho Lyrics
Movie/Album: Aashiqui 2
Singer: Arijit Singh
Music: Mithoon
Lyrics: Mithoon
Music label: T-Series

तुम ही हो Tum Hi Ho Lyrics in Hindi 

तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
इक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते

तुझ को दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो

ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तुम्ही हो... तुम्ही हो...

तेरे लिए ही जिया मैं
खुद को जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमों को दिल से निकला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा


क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो..
चैन भी, मेरा दर्द भी

मेरी आशिकी अब तुम ही हो
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो..
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो






Post a Comment

0 Comments